सोमवार, 26 अप्रैल 2010

राष्ट्रीय जनगणना कार्यक्रम : प्रगणकों का प्रशिक्षण आंतरी में 27 व 28 अप्रैल तथा पिछोर में 29 व 30 अप्रैल को

राष्ट्रीय जनगणना कार्यक्रम : प्रगणकों का प्रशिक्षण आंतरी में 27 28 अप्रैल तथा पिछोर में 29 30 अप्रैल को

ग्वालियर 25 अप्रैल 10 राष्ट्रीय जनगणना कार्यक्रम 2010 के अन्तर्गत राष्ट्रीय जनगणना रजिस्ट्रर तथा मकानों के सूचीकरण कार्य में संलग्न प्रगणकों तथा पर्यवेक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। जिले की नगर पंचायत क्षेत्र आंतरी में नियुक्त प्रगणकों का प्रशिक्षण 27 और 28 अप्रैल को तथा नगर पंचायत पिछोर का प्रशिक्षण 29 और 30 अप्रैल को किया जावेगा।

       जिला जनगणना अधिकारी श्री शरद श्रोत्रिय से प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय जनगणना कार्यक्रम भारत सरकार की प्राथमिकता वाला राष्ट्रीय कार्यक्रम है। यह कार्यक्रम विभिन्न चरणों में मार्च 2011 तक संचालित किया जावेगा। उन्होंने कहा कि जनगणना कार्य के प्रथम चरण में मकानों के सूचीकरण तथा राष्ट्रीय जनगणना रजिस्टर तैयार करने का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के लिये नियुक्त प्रगणक व पर्यवेक्षकगणों का प्रशिक्षण कार्य जिले भर में संचालित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 27 और 28 अप्रैल को नगर पंचायत क्षेत्र आंतरी के प्रगणकों का प्रशिक्षण बापू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आंतरी में तथा 29 और 30 अप्रैल को नगर पंचायत क्षेत्र पिछोर में प्रगणकों का प्रशिक्षण नगर पंचायत पिछोर के सभागार में आयोजित किया जावेगा।

 

कोई टिप्पणी नहीं: