शनिवार, 24 अप्रैल 2010

बेहटा में विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न

बेहटा में विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न

ग्वालियर 23 अप्रैल 10। जिला न्यायाधीश श्री ए के. मिश्रा के मार्गदर्शन में बीते रोज बेहटा के शासकीय प्राथमिक विद्यालय परिसर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

       शिविर में ग्रामीणों को जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अरूण प्रधान द्वारा विधिक सेवा योजना के अन्तर्गत विधिक सहायता किन-किन रूपों में दी जाती है उसके बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने लोक अदालत योजना, पारिवारिक विवाद समाधान केन्द्र योजना, मजिस्ट्रेट न्यायालयों में विधिक सहायता, अधिवक्ता योजना, दहेज प्रतिषेध अधिनियम, बाल विवाह निषेध अधिनियम आदि की जानकारी भी दी। एडवोकेट श्री विजय कृष्ण योगी द्वारा भू-राजस्व संहिता की जानकारी देते हुए सलाह दी गई कि खसरे की नकल प्रतिवर्ष प्राप्त करें एवं अपने कब्जे की जानकारी प्राप्त करें। उन्होंने भू-राजस्व संहिता की धारा 131  के अन्तर्गत रास्ता खोले जाने के प्रावधानों के बारे में बताया एवं नामांतरण, वसीयत तथा आपराधिक विधि के बारे में विस्तार से बताया।

       कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट श्री शंकरराम रखियानी द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन सरपंच श्री बाल कृष्ण पाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर राजस्व निरीक्षक श्री बी एस. कुशवाह, ग्राम पंचायत जहांगीरपुर के सरपंच एंव कर्मचारीगण व काफी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: