बुधवार, 28 अप्रैल 2010

खाद्य राज्य मंत्री श्री जैन द्वारा उचित मूल्य की दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण

खाद्य राज्य मंत्री श्री जैन द्वारा उचित मूल्य की दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण

एक के खिलाफ प्रकरण पंजीबध्द

ग्वालियर 27 अप्रैल 10। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण राज्य मंत्री श्री पारस चन्द्र जैन ने आज मुरार स्थित तीन शासकीय उचित मूल्य की दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया। जिसमें से एक दुकान पर अनियमितता पाई गई जिसके खिलाफ प्रकरण पंजीबध्द किया गया है।

       राज्यमंत्री श्री पारस चन्द्र ने द्वारा महामाया प्राथमिक उपभोक्ता भण्डार दुकान क्रमांक 160 का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान यहां नापतौल उपकरण के सत्यापन पुराने मिले। इसमें 26 दिवस की अवधि ऊपर पाई गई जिसकी जांच के बाद प्रकरण पंजीबध्द किया गया है। इसी प्रकार बालाजी प्राथमिक उपभोक्ता भण्डार दुकान क्रमांक 42 और श्री विजय प्राथमिक उपभोक्ता भण्डार दुकान क्रमांक 227 का निरीक्षण भी किया गया। जिसमें निरीक्षण के दौरान स्टॉक रजिस्टर में अंकित खाद्य सामग्री भण्डार गृह में बराबर पाई गई।

       राज्य मंत्री श्री पारस चन्द्र जैन के साथ निरीक्षण के समय खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति आयुक्त श्री अजित केसरी, अपर कलेक्टर श्री आर के. जैन, जिला आपूर्ति नियंत्रक श्रीमती ज्योति शाह नरवरिया और इंदौर से आई टीम में निरीक्षक नापतौल श्री एस एस. राजपूत व आपूर्ति अधिकारी श्री विजय सालौड़े मौजूद थे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: