गुरुवार, 29 अप्रैल 2010

बोहरे ने किया चिड़ियाघर का औचक निरीक्षण

बोहरे ने किया चिड़ियाघर का औचक निरीक्षण

ग्वालियर दिनांक-27.04.2010 - चिड़ियाघर में कई प्रकार की अव्यवस्थाओं एवं जानवरों की बदहाली की शिकायतों के चलते आज जनकार्य प्रभारी सतीश बोहरे एवं विधि एवं सामान्य प्रशासन विभाग के प्रभारी जगत सिंह कौरव ने चिड़ियाघर का औचक निरीक्षण किया तथा चिड़ियाघर की व्यवस्थाओं को देखा। निरीक्षण के दौरान श्री बोहरे को चिड़ियाघर की व्यवस्थायें ठीक मिली। निरीक्षण के दौरान श्री बोहरे ने अन्य आवश्यक दिशा निर्देश चिड़ियाघर अधिकारियों को दिये।

       जनकार्य प्रभारी सतीश बोहरे आज शाम अचानक चिड़ियाघर पहुंचे तथा उन्होंने चिड़ियाघर में जानवरों के रहने की व्यवस्था तथा भीषण गर्मी से निबटने के लिये किये गये इंतजामों को देखा जिसमें श्री बोहरे ने कुछ जानवरों एवं पक्षियों के केजों में कूलर व पंखे तथा चटाई लगाने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने चिड़ियाघर अधिकारियों को निर्देश दिये कि सफाई का विशेष ध्यान रखें तथा गर्मियों में जानवरों को दिये जाने वाले खाने की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें तथा फल आदि ठण्डा भोजन जानवरों को प्रदान किया जाये। इस दौरान चिड़ियाघर की विभिन्न व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी चिड़ियाघर के डॉ. मित्तल ने दी। निरीक्षण के दौरान एम.आई.सी. सदस्य जगत सिंह कौरव, चिड़ियाघर प्रभारी राजेन्द्र सिंह गुर्जर, राजेन्द्र पाराशर एवं जू कीपर गौरव परिहार उपस्थित रहे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: