सोमवार, 24 मई 2010

बाल विवाह रोको अभियान-2010 : कार्टून/ पोस्टर प्रतियोगिता

बाल विवाह रोको अभियान-2010 : कार्टून/ पोस्टर प्रतियोगिता

ग्वालियर 17 मई 10। बाल विवाह एक सामाजिक अपराध है और यह बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास में बाधक भी है। इस कुप्रथा के विरूध्द जनजागरूकता हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा एक राज्य स्तरीय खुली कार्टून/ पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

       कार्टून/पोस्टर प्रतियोगिता का विषय ''बाल विवाह का दुष्परिणाम'' है। प्रतियोगिता में पोस्टर सेक्शन के लिये आयु सीमा 10 से 18 वर्ष रखी गई है। जबकि कार्टून सेक्शन के लिये आयु सीमा ओपन है। प्रतिभागियों को अपने कार्टून/ पोस्टर, ए-3 साईज की शीट पर बहुरंगीय तैयार कर संचालनालय, महिला एवं बाल विकास विभाग, खण्ड दो, चतुर्थ तल, पर्यावास भवन, अरेरा हिल, भोपाल, मध्यप्रदेश फोन नंबर- 0755-2550925, ई-मेल- द्मठ्ठदड़ण्ठ्ठध्दड़ड्डऋढ़ठ्ठत्थ्.ड़दृ के पते  पर 15 जून 2010 के पूर्व प्रेषित करने होंगे। अंतिम तिथि के पश्चात प्राप्त होने वाली प्रविष्टियों पर विचार नहीं किया जायेगा। प्रत्येक प्रविष्टि के साथ कलाकार को स्वयं की रचना होने का प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा।

       प्रतियोगिता में पोस्टर सेक्शन के लिये आयु सीमा 10 से 18 वर्ष रखी गई है। जबकि कार्टून सेक्शन के लिये आयु सीमा ओपन है। पोस्टर सेक्शन एवं कार्टून सेक्शन में चयनित दोनों प्रथम विजेताओं को दस-दस हजार रूपये, दोनों द्वितीय विजेताओं को पाँच-पाँच हजार रूपये, तृतीय को ढ़ाई-ढ़ाई हजार रूपये एवं दो-दो सांत्वना पुरस्कार एक-एक हजार रूपये के दिये जायेंगे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: