सोमवार, 24 मई 2010

ग्रीष्म कालीन खेलकूद प्रशिक्षण शिविर में बच्चे सीख रहे है खेल के गुर

ग्रीष्म कालीन खेलकूद प्रशिक्षण शिविर में बच्चे सीख रहे है खेल के गुर

शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में 5 हजार से अधिक बच्चे पहुँच रहे शिविर में

ग्वालियर 18 मई 10। जिले में खेल एवं युवक कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न खेलों के प्रशिक्षण हेतु शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित शिविर में बड़ी संख्या में बालक-बालिकायें उत्साह से भाग लेकर खेल के गुर सीख रहे हैं।

       संभागीय अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण विभाग श्री जमील अहमद ने बताया कि 26 अप्रैल से यह शिविर संचालित है, शिविर में शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 5 हजार बालक बालिकायें भाग ले रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र में व्हाली वॉल, खो-खो, कबड्डी तथा टेनिस वॉल, क्रिकेट का प्रशिक्षण खेल प्रशिक्षकों द्वारा दिया जा रहा है।

       उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में डबरा, मोहना, बरई, मुरार, हस्तिनापुर, उटीला, भितरवार तथा बिजौली में खेलों का प्राशिक्षण दिया जा रहा है। शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में प्रशिक्षण नि:शुल्क दिया जा रहा है। शहरी क्षेत्र में उत्कृष्ट उ मा वि. मुरार में बास्केटबॉल, उ मा वि. मुरार क्रमांक-2 में कराटे, जूडो, ताईक्वान्डो, जे सी. मिल्स उ मा वि. ग्वालियर में फुटवाल बालक एवं जूडो बालिका, छत्री खेल मैदान में सॉफ्ट बॉल बेसबॉल, हॉकी (बालक एंव बालिका) और शा उ मा वि. हरिदर्शन में क्रिकेट, शतरंज, कबड्डी, भारोत्तोलन ब्हॉलीबाल (बालक एंव बालिका) का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

       इसी प्रकार शा उ मा वि क. पदमा में बास्केटबॉल फुटवॉल, बालिका बैडमिंटन, ताईक्वान्डो, योगा (बालक एवं बालिका), शा उ मा वि. टकसाल कम्पू लश्कर में बेटमिंटन, टेबिलटेनिस, तीरंदाजी (बालक एवं बालिका), शा उ मा वि. कन्या गजराराजा में बास्केटबॉल, खो-खो, रोलर स्केटिंग, बॉलीबॉल (बालक एवं बालिका), शा उ मा वि. शिक्षा नगर में बालक एवं बालिकाओं के लिये योगा, रेल्वे हॉकी स्टेडियम में हॉकी और शा उ मा वि. कन्या एम एल बी. मुरार में कुश्ती, हेण्डबॉल, कबड्डी, बेडमिंटन, फुटबाल का प्रशिक्षण आयोजित किया गया है।

       वही शा उ मा वि. कन्या ठाठीपुर में बालक एवं बालिकाओं के लिये बेडमिंटन, बालिका के लिये क्रिकेट, बी बी एम कॉलेज में बालक एवं बालिकाओं के लिये बॉक्सिंग, ज्ञान मंदिर एस एफ. कम्पू में रायफल शूटिंग, रोप स्कपिंग बाल, बेडमिंटन, फैन्ंसिग और शा उ मा वि. कन्या रेल्वे कॉलोनी में बालिकाओं के लिये कबड्डी का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

       जबकि उत्कृष्ट उ मा वि. डबरा में बालक एवं बालिकाओं के लिये कबड्डी, शा कन्या उ मा वि. डबरा में थ्रो बॉल, बेसबॉल, वॉलीबाल (बालक एवं बालिका), शा उ मा वि. भितरवार में बालक एवं बालिकाओं के लिये व्हॉलीबॉल और डी आर पी. लाईन में कुश्ती एवं बालक व बालिकाओं के लिये व्हालीबॉल के प्रशिक्षण शिविर लगाये गये हैं।

       सभी खेल प्रशिक्षण स्थल के लिये समिति सदस्य के रूप में संयोजक, सहसंयोजक  एवं प्रशिक्षक तैनात कर दिये गये हैं। इसी प्रकार निरीक्षण समिति और प्रचार समिति का गठन भी कर दिया गया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: