बुधवार, 26 मई 2010

सहायक खनि अधिकारी राजपत्रित घोषित (मंत्रिपरिषद का निर्णय)

सहायक खनि अधिकारी राजपत्रित घोषित (मंत्रिपरिषद का निर्णय)

भोपाल 25 मई 10। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज संपन्न मंत्रिपरिषद की बैठक में खनिज साधन विभाग में स्वीकृत सहायक खनि अधिकारी के पद को राजपत्रित घोषित करने का निर्णय लिया गया।

मंत्रिपरिषद ने खनिज विभाग में वेतनमान रुपये 5500-175-9000 संशोधित वेतनमान रुपये 9300-34800 ग्रेड पे 3600 में स्वीकृत सहायक खनि अधिकारी के पद को राजपत्रित घोषित किये जाने की स्वीकृति प्रदान की है।

उल्लेखनीय है कि सहायक खनि अधिकारी के 24 पद स्वीकृत हैं जो कार्यपालिक अराजपत्रित श्रेणी में हैं।

वरिष्ठ उप पंजीयक के वेतनमान का निर्धारण

मंत्रिपरिषद ने वाणिज्यिक कर विभाग के वरिष्ठ उप पंजीयक के पद पर प्रथम नियुक्ति दिनांक 10 जुलाई, 2007 से वेतनमान रुपये 5500-9000 स्वीकृत करने का निर्णय लिया है।

जांच आयोग के कार्यकाल में वृध्दि

मंत्रिपरिषद ने न्यायमूर्ति श्री एन के. जैन की अध्यक्षता में गठित सामाजिक सुरक्षा पेंशन तथा राष्ट्रीय वृध्दावस्था पेंशन योजना अनियमितता जांच आयोग म.प्र. भोपाल के कार्यकाल में 7 मई 2010 से एक वर्ष की और वृध्दि किये जाने संबंधी मुख्यमंत्री के आदेश का अनुसमर्थन किया।

 

कोई टिप्पणी नहीं: