बुधवार, 26 मई 2010

ग्रामोद्योगों की स्थापना के लिये बी पी एल. परिवारों से आवेदन आमंत्रित

ग्रामोद्योगों की स्थापना के लिये बी पी एल. परिवारों से आवेदन आमंत्रित

ग्वालियर 23 मई 10। गरीबी रेखा के नीचे जिन्दगी बसर कर रहे जिले के ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों को विभिन्न ग्राम उद्योगों की स्थापना के लिये खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित परिवार मूलक योजना के तहत आर्थिक मदद दी जानी है। बी पी एल. परिवारों के 18 से 50 वर्ष आयु वर्ग के ऐसे सदस्यगण जो बैंकों  के अऋणी हैं, वे इस योजना का लाभ लेने के लिये आगामी 30 जून तक आवेदन कर सकते हैं।

       उप संचालक खादी तथा ग्रामोद्योग से प्राप्त जानकारी के अनुसार बोर्ड की परिवार मूलक योजना के तहत इस वर्ष अनुसूचित जाति के 12, अनुसूचित जन जाति के दो तथा सामान्य व पिछड़ा  वर्ग के 36 हितग्राहियों को लाभान्वित कराया जाना है। इच्छुक आवेदक गरीबी रेखा का प्रमाण पत्र, दो फोटोग्राफ, जाति प्रमाण-पत्र व राशन कार्ड आदि दस्तावेजों के साथ जिला पंचायत कार्यालय परिसर में स्थित खादी ग्रामोद्योग कक्ष में सम्पर्क कर सकते हैं। यहीं से योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: