शनिवार, 25 दिसंबर 2010

मौजूदा साल में 9.71 करोड से अधिक बसूली

मौजूदा साल में 9.71 करोड से अधिक बसूली

ग्वालियर 25 दिसम्बर/10 भू-राजस्व के विभिन्न मदों तथा दर्ज आर. आर. सी. के विरूद्व मौजूदा साल में अब तक जिले में 9 करोड 71 लाख रूपये से अधिक वसूली की गई है। कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने वसूली की कार्रवाई को और अधिक तेज करने के निर्देश जिले के सभी राजस्व अधिकारियों को दिये है।

       अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मौजूदा वित्तीय वर्ष में नजूल भूमि पर प्रब्याजी के रूप में चार करोड रूपये से अधिक राशि बसूली गई है। इसी तरह नजूल भूमि पर भू-भाटक के रूप मे 17 लाख 64 हजार, परिवर्तित भूमि पर प्रब्याजी के रूप में 56 लाख 34 हजार व इस पर भू-भाटक के रूप में 64 लाख 72 हजार, अर्थदण्ड के रूप में 5 लाख 86 हजार, पंचायत कर के रूप में 2 लाख 87 हजार रूपये तथा भू-राजस्व के रूप 2लाख 76 हजार रूपये की बसूली की गई है। अन्य विभागों द्वारा दर्ज कराई गई आर.आर.सी. के निष्पादन से 36 लाख 60 हजार रूपये की राशि बसूली गई है। इसी प्रकार बैंको द्वारा दर्ज कराई गई आर.आर.सी. के निष्पादन से भी करीबन 3 करोड 79 लाख रूपये की बसूली राजस्व अधिकारियों द्वारा की गईं है। विदित हो बीते वित्तीय वर्ष में ग्वालियर जिला बैंक आर.आर.सी. के विरूद्व हुई बसूली में सम्पूर्ण प्रदेश में अव्वल रहा था।

 

कोई टिप्पणी नहीं: