सोमवार, 27 दिसंबर 2010

जिले के बेरोजगार युवक-युवतियों को नौकरी का सुनहरा अवसर दो दिवसीय रोजगार मेला आज से

जिले के बेरोजगार युवक-युवतियों को नौकरी का सुनहरा अवसर दो दिवसीय रोजगार मेला आज से

करीबन सवा तीन हजार पदों के लिये विभिन्न कंपनियां करेंगी काउन्सलिंग

ग्वालियर 26 दिसम्बर 10 / विभिन्न कंपनियों में ऑपरेटर, फिटर, वर्कमेन, सेल्स एग्जीक्यूटिव, कम्प्यूटर ऑपरेटर, सिक्योरिटी गार्ड, सुपरवाइजर व फील्ड आफीसर, इलेक्ट्रीशियन तथा बीमा कंपनियों में वित्तीय सलाहकार आदि के करीबन सवा तीन हजार पदों का प्लेसमेंट करने के लिये जानी मानी कंपनियां जिला स्तरीय रोजगार मेले में आयेंगी । रोजगार मेले का शुभारंभ 27 दिसम्बर को प्रात: 10 बजे फूलबाग स्थित संभागीय हॉट बाजार में होगा । रोजगार मेले की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है । कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा ने रविवार की शाम मेले की तैयारियों का जायजा लिया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये ।

      जिले के जरूरतमंद युवक-युवितयों को रोजगार मुहैया कराने के मकसद से  समन्वित आजीविका कार्यक्रम के अन्तर्गत लगने जा रहे इस दो दिवसीय जिला स्तरीय रोजगार मेले में द्वितीयक एवं तृतीयक क्षेत्र मसलन व्यापार, उद्योग, प्रतिष्ठान व पर्यटन आदि से संबंधित इकाइयाँ आमंत्रित की गई है । उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार ने स्वर्णिम मध्यप्रदेश के निर्माण के मकसद से पारित संकल्पों में बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ने की बात प्रमुखता से शामिल की  है । यह जिला स्तरीय रोजगार मेला इसी परिप्रेक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है । कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने जिले के बेरोजगार युवक-युवितयों से आवश्यक प्रमाणित दस्तावेजों व छायाचित्रों के साथ उपस्थित होकर इस रोजगार मेले का लाभ उठाने की अपील की है ।

      जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा ने बताया कि रोजगार मेले में द्वितीयक एंव तृतीयक क्षैत्र से जुडी कंपनियों के काउण्टर के अलावा स्वरोजगार मेले के रूप में विभागीय काउण्टर भी लगाये गये हैं। उन्होनें बताया कि रोजगार मेले के लिये पंजीयन 27 दिसम्बर को संभागीय हाट बाजार के मुख्य गेट के समीप बनाये गये काउण्टर पर प्रात: 10 बजे से किया जायेगा। आठवीं कक्षा से लेकर उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा व विभिन्न विधा में तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त युवक युवतियाँ इसमें अपना पंजीयन करा सकते है।

      जिला पंचायत के सी.ई.ओ. श्री शर्मा ने बताया कि रोजगार मेले में मॉल नर्सिग होम मेरिज गार्डन व अन्य औघौगिक इकाईयों को बुलाने के प्रयास भी जारी है। स्वरोजगार मेले में जिला उद्योग केन्द्र खादी व ग्रामोद्योग, अन्यावसायी सहकारी समितिया जिला शहरी विकास अभिकरण, जिला पंचायत हाथकरघा तथा कृषि एंव औधौगिकी विभाग के काउण्टर लगाये जायेंगे । विभागीय काउण्टर पर योंजनाओं की जानकारी व प्रशिक्षण आदि के फार्म भी उपलब्ध रहेंगें।

      उप संचालक रोजगार ने बताया कि रोजगार मेले में गिन्नी फलामेंट लिमिटेड मथुरा, बेल्सन इंडिया लिमिटेड गुजरात स्पेक्टम इंडस्ट्रीज पीथमपुर, एस.बी.आई. लाइफ इंश्योरेंस, पेन्थर सिक्योरिटी एण्ड प्राइवेट इन्वेस्टीगेशन गुजरात, जेंट फोर्स सिक्योरिटी सर्विस राजस्थान, शिव शक्ति बायो प्लाण्ट इन्दौर अनंत स्पिनिंग मण्डीदीप, मराल ओवरसीज खरगौन,ग्लोबल एकेडमी सिक्योरिटी मेनेजमेंट भोपाल, भारतीय जीवन बीमा निगम ग्वालियर ,  प्रेम मोटर्स व राजमाता विजयाराजे कम्यूटर एज्यूकेशन ग्वालियर,नर्सिंग होम संध,स्टोन कटिंग क्रेशर संघ ग्वालियर, सूर्या रोशनी लिमिटेड मालनपुर, गणेश टेक्नोलॉजी कंपनी आदि के द्वारा अपने अपने स्टाल विभिन्न पदों की भर्ती के लिये लगायें जायेंगें। मेला परिसर में सैना में भर्ती के लिये मार्गदर्शन हेतु भी एक काउंटर लगाया जा रहा है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: