मंगलवार, 28 दिसंबर 2010

चार सैकड़ा से अधिक हितग्राहियों को पेंशन राशि के चैकों का वितरण

चार सैकड़ा से अधिक हितग्राहियों को पेंशन राशि के चैकों का वितरण

ग्वालियर 27 दिसम्बर 2010- महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता द्वारा आज शासन द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत नगर निगम द्वारा प्रदाय की जाने वाली विभिन्न पेंशन योजनाओं के तहत ऐसे पात्र हितग्राहियों जिन्होंने खाते नहीं खोल पाए हैं उनकी सुविधा हेतु हितग्राहियों को पेंशन राशि के चेकों का वितरण आज जलबिहार परिसर से किया गया। इस दौरान लगभग चार सैकड़ा हितग्राहियों को चैकों का वितरण किया गया।

       यह जानकारी जनकल्याण उपायुक्त श्री एन.के. गुप्ता ने देते हुये बताया है कि आज लश्कर क्षेत्र के अंर्तगत आने वाले क्षेत्रीय कार्यालय क्र.15 से 21 के अंतर्गत आने वाले वार्डों के हितग्राहियों को पेंशन राशि के चैको का वितरण किया गया जिसमें लगभग चार सैकड़ा हितग्राहियों को चैकों का वितरण किया गया तथा शेष ऐसे हितग्राही जो चैक लेने आज उपस्थित नहीं हो सके हैं उनके चैक संबंधित वार्ड अधिकारी के माध्यम से वार्डवार वितरित कराये जावेंगे। चैक वितरण कार्यक्रम का शुभांरभ महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता द्वारा हितग्राहियों को चैक वितरण कर किया गया। इस दौरान सभापति बृजेन्द्र सिंह जादौन, महिला एवं बाल विकास प्रभारी श्रीमती खुशबू गुप्ता, एम.आई.सी. सदस्य श्री जगत सिंह कौरव, श्री सतीश बोहरे, डॉ. अंजली रायजादा, श्री गिर्राज कंसाना, श्रीमती नीतू घनश्याम गुप्ता, पार्षद श्रीमती पुष्पलता राठौर, श्री बाबूलाल चौरसिया सहित अन्य संबंधित वार्डों के पार्षद एवं निगमायुक्त श्री एन.बी.एस. राजपूत, अपर आयुक्त श्री सुरेश शर्मा, उपायुक्त श्री एन.के.गुप्ता सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: