शनिवार, 25 दिसंबर 2010

राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर प्रदर्शनी लगीं, अन्य जागरूकता कार्यक्रम भी हुये

राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर प्रदर्शनी लगीं, अन्य जागरूकता कार्यक्रम भी हुये

       ग्वालियर 24 दिसम्बर 10/ राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के उपलक्ष्य मेंआज हुजरात कोतवाली के समीप स्थित जिला थोक उपभोक्ता सहकारी भण्डार परिसर में प्रदर्शनी लगाई गई। इस प्रदर्शनी के माध्यम से उपभेक्ताओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए उपयोगी जानकारी दी गई।

       जिला आपूर्ति नियंत्रक श्रीमती ज्योति शाह नरवरिया ने बताया कि प्रदर्शनी में खाद्य, नापतौल तथा गैस एजेंसियों द्वारा गैस संबंधी समस्याओं का समाधान किया गया। साथ ही सही बॉट एवं माप अन्य उपकरणों, पैकेजिंग कमोडिटी एक्ट के तहत पैकैट पर निर्माण तिथि, वैधता तिथि, कस्टमर केयर नम्बर, एगमार्क, आई एस आई मार्क लगी सामग्री बेचने आदि के बारे में नाप तौल विभाग के अधिकारियों ने उपभोक्ताओं को विस्तार से जानकारी दी। खाद्य विभाग के अमले ने गैस सिलेन्डर तुलवाकर, सील देखकर एवं निर्धारित कीमत पर सिलेन्डर खरीदने की जानकारी दी। इण्डियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड के अधिकारियों ने भी इस अवसर पर उपयोगी जानकारी दी।

      प्रदर्शनी एवं समस्या निवारण शिविर में श्री महेन्द्र सिंह, सेल्स आफिसर इण्डेन, नापतौल निरीक्षक सर्वश्री एस एस सिकरवार व  डी के श्रीवास्तव, तथा कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री ए के पाण्डेय एवं गैस एजेन्सी के प्रबंधक भी उपस्थ्रित रहे।

      राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर इसके अलावा स्वेच्छिक उपभोक्ता संगठनों द्वारा शहर में उपभोक्ता जागरूकता के संबंध में संगोष्ठियां आयोजित की गईं।

 

कोई टिप्पणी नहीं: