बुधवार, 12 जनवरी 2011

स्वास्थ्य प्रभारी ने विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालयों का निरीक्षण किया

स्वास्थ्य प्रभारी ने विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालयों का निरीक्षण किया

ग्वालियर 11 जनवरी 2011- नगर निगम द्वारा चलाये जा रहे विशेष सफाई पखवाड़े के तहत एम.आई.सी. सदस्य एवं स्वास्थ्य प्रभारी श्रीमती अंजली रायजादा ने क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 6, 7, 8, 9 के विभिन्न स्थानों का प्रात: 07.25 बजे निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय कार्यालय क्र.6 पर दोनों दरोगा अनुपस्थित पाये गये एवं कार्यालय बंद पाया गया। निरीक्षण के दौरान पार्षद श्री नूरआलम वारसी एवं सहा. स्वास्थ्य अधिकारी श्री दिनेश भटनागर उपस्थित थे।

       क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 10 पर भी प्रात: 07.35 बजे दरोगा, क्षेत्राधिकारी एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित नहीं थे तथा कार्यालय बंद था। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य प्रभारी विभिन्न क्षेत्रों में साफ-सफाई व्यवस्था देखी गई तथा कई स्थानों पर कचरे के ढेर पाये गये तथा नालियां भरी पाई गई जिनको हटाने के लिए तत्काल निर्देश दिये गये।

सफाई पखबाड़े के तहत आज सभी 21 क्षेत्रीय कार्यालयों पर पर्यवेक्षण अधिकारियों द्वारा सफाई संरक्षकों की उपस्थिति का निरीक्षण किया गया जिसमें विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालयों पर लगभग अनेक सफाई कर्मचारी समय पर उपस्थित नहीं हुए जिनकी अनुपस्थिति दर्ज कर वेतन काटे जाने के निर्देश पर्यवेक्षण अधिकारियों द्वारा क्षेत्राधिकारियों को दिए गए।

       सफाई पखवाड़े के तहत विभिन्न संक्रामक बीमारियां, डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया आदि की रोकथाम के लिए विधानसभावार गठित किये गये फोगिंग दल द्वारा विभिन्न स्थानों पर फोगिंग कर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया गया। इनमें वार्ड क्र. 2, 3, 19, 20, 33, 39, 40, 44, 45, 46, 47, 48, 50, 51, 52, 54, 55, 56, 59, 60 के क्षेत्रों में विभिन्न दिनांकों में फोगिंग कराई गई।

 

कोई टिप्पणी नहीं: