बुधवार, 12 जनवरी 2011

सम्पत्तिकर वसूली दल पहुचा तानसेन नगर, इण्डस्ट्रीयल एरिया

सम्पत्तिकर वसूली दल पहुॅचा तानसेन नगर, इण्डस्ट्रीयल एरिया

ग्वालियर 11 जनवरी 2011- निगमायुक्त श्री एन.बी.एस. राजपूत के निर्देश पर सम्पत्तिकर शाखा द्वारा प्रत्येक वार्ड के ऐसे सभी बड़े करदाता जिनका एक साल का कर रूपयें 10,000/- से अधिक है, के भौतिक सत्यापन की कार्यवाही गतिशील है। इसी क्रम में अपर आयुक्त के निर्देश पर सम्पत्तिकर शाखा के सहायक सम्पत्तिकर अधिकारियों का एक वसूली दल गठित किया गया है, तथा इसका वार्डवार भ्रमण कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। यह दल ऐसे सभी बकायादारों, जिनको बिल/ डिमाण्ड जारी किये जा चुके हैं, से सम्पर्क कर राशि वसूल करने की कार्यवाही करेगा, साथ ही सम्पत्तिकर निर्धारण की दृष्टि से संदेहास्पद सम्पत्तियों की मौके पर जांच कर आवश्यकतानुसार संशोधित बिल/डिमाण्ड भी जारी रहेगा।

       इसी क्रम में सम्पत्तिकर वसूली दल ने विगत दिवस तानसेन नगर एवं तानसेन नगर इण्डस्ट्रीयल एरिया में बड़ी सम्पत्तियों की मौके पर जॉच की। तानसेन रोड पर श्री मुकेश कुशवाह, श्री राजेश कुशवाह का मंगल मैरिज गार्डन एवं तानसेन रोड पर श्री तोमर का भवन तथा इण्डस्ट्रीयल एरिया में अनेक फैक्ट्रियों में सम्पत्तिकर आंकलन हेतु निरीक्षण किया। जिन-जिन सम्पत्तियों में मौके पर अंतर पाया गया, उनके अंतर राशि के बिल एवं डिमाण्ड शीघ्र जारी किये जावेंगे। वसूली दल ने विगत दिवस सिटीसेन्टर एरिया में क्रमश: श्री हर्ष गुप्ता, श्री मिथलेश सिंह यादव, श्रीमती माया जैन पत्नी श्री प्रमोद जैन, श्री आशुतोष चिंचोरकर पुत्र श्री सी.पी. चिंचोरकर, मैसर्स टेक्नोलॉजी, प्रो0 रीटा गॉधी, सुनील गांधी, श्री राजेन्द्र, अजय, संजय पुत्र श्री जगन्नाथ प्रसाद, श्री राममोहन स्वामी/श्री लक्ष्मीकांत, श्री नरेन्द, महेन्द्र, सुरेन्द्र, श्री राजेन्द्र सिंह/अमर सिंह (गोरा गार्डन), श्री नरेन्द्र सिंह/श्री अमर सिंह (भगवती गार्डन), श्री विष्णु गर्ग (टाटा लाईफ इंश्योंरेंस) आदि भवन स्वामियों के सम्पत्तियों की जॉच की गई।

       वसूली दल के द्वारा अभी तक 15 लाख से अधिक की राशि वसूल की जा चुकी है। यह कार्यवाही लगातार 31 मार्च तक जारी रहेगी। वसूली दल में श्री दिनेश शर्मा, श्री जगदीश अरोरा, श्री बालकदास मौर्य, श्री रामप्रकाश शर्मा, श्री महेश गौतम, श्री प्रेम नारायण सविता आदि शामिल थे। स्थल पर श्री अभय राजनगांवकर उपायुक्त सम्पत्तिकर भी उपस्थित रहे तथा उन्होंने अपर आयुक्त श्री शिवराज वर्मा से भी दूरभाष पर निर्देश प्राप्त किये।

 

कोई टिप्पणी नहीं: