बुधवार, 8 जून 2011

भारत और नेपाल के चुनाव आयोग ने आपसी सहयोग के लि‍ए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर कि‍ए

भारत और नेपाल के चुनाव आयोग ने आपसी सहयोग के लि‍ए समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर कि‍ए


नेपाल की राजधानी काठमाण्‍डू में भारत के मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त डॉ. एस. वाई. कुरैशी और नेपाल के मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त श्री नीलकंठ उप्रेती ने चुनाव प्रबंधन के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच आपसी सहयोग के एक समझौता ज्ञापन पर कल हस्‍ताक्षर कि‍ए ।

इस समझौता ज्ञापन के अंतर्गत चुनाव प्रक्रि‍या, सामान तथा वि‍शेषज्ञता का आदान-प्रदान, कर्मियों का प्रशि‍क्षण, सामान की तैयारी और उसका वि‍पणन, मतदान तकनीक और मतदाताओं की शि‍क्षा तथा जागरूकता के क्षेत्र में आपसी सहयोग शामि‍ल है । इसके साथ ही दोनों देश कार्यक्रमों और परि‍योजनाओं के संगठनात्‍मक तथा तकनीकी कार्यों में सहयोग की प्राथमि‍कताओं को भी चि‍न्‍हि‍त करेंगे । समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर के बाद मुख्य चुनाव आयुक्‍त ने अपने नेपाली समकक्ष अधि‍कारी के साथ आपसी सहयोग को सशक्‍त करने के उद्देश्‍य से चर्चा की ।

इसके साथ ही मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त श्री एस. वाई. कुरैशी ने नेपाल के राष्‍ट्रपति‍और प्रधान मंत्री से भी मुलाकात की । उप चुनाव आयुक्‍त श्री वि‍‍नोद जुत्‍शी भी श्री कुरैशी के साथ नेपाल गए हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं: