गुरुवार, 7 जुलाई 2011

एनएसजी की वेबसाइट के हैक होने का संकेत नहीं

एनएसजी की वेबसाइट के हैक होने का संकेत नहीं

पिछले दिनों मीडिया में इस आशय की खबरें आईं थी कि नैशनल सिक्योरिटी गार्ड (एनएसजी) की वेबसाइट को हैक कर लिया गया है और उसमें से कुछ सूचनाएं भी चुरा ली गई हैं। इस बात का कोई संकेत नहीं मिला है कि एनएसजी की वेबसाइट हैक की गयी है। इस वेबसाइट पर कोई भी संवेदनशील जानकारी नहीं है। यह वास्तव में आम लोगों के इस्तेमाल के लिए बनाई गयी है, मौजूदा वेबसाइट को नेशनल इन्फॉरमेटिक्स सेंटर (एनआईसी) की मदद से और ज्यादा उपयोगी तथा सरकार के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए और अधिक सुरक्षित बना दिया गया है। वेबसाइट को दुरूस्त करने का काम पिछले कुछ महीनों से चल रहा है और यह एक सामान्य प्रशासनिक प्रक्रिया है।

इस बात पर ध्यान दिया जाना चाहिए कि सुरक्षा की दृष्टि से एनएसजी इंटरनेट के माध्यम से जुड़े कम्प्यूटरों और नेटवर्क में कोई संवेदनशील जानकारी नहीं रखता है। कम्प्यूटरों की सुरक्षा को लेकर एनएसजी द्वारा पूर्व में जारी दिशानिर्देशों को दोबारा सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को जारी करते हुए उनका सख्ती से पालन करने के लिए कहा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: