मंगलवार, 11 अक्तूबर 2011

57वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता ग्वालियर में 14 अक्टूबर से

57वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता ग्वालियर में 14 अक्टूबर से
 
ग्वालियर 11 अक्टूबर 2011/ ग्वालियर में आगामी 14 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक 57वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में 14,17,19 आयु वर्ग से कम के बालक/बालिका थ्रो-बॉल में अपना खेल कौशल प्रदर्शित करेंगे।
       इस प्रतियोगिता का उद्धाटन समारोह 14 अक्टूबर को अपरान्ह 3:30 बजे एस ए एफ ग्राउण्ड पर आयोजित होगा। इसमें गृह, परिवहन एवं जेल राज्य मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह मुख्य अतिथि होंगे। इसकी अध्यक्षता श्रीमती समीक्षा गुप्ता महापौर ग्वालियर करेंगी।
       संयुक्त संचालक लोक शिक्षण श्री के के द्विवेदी ने बताया कि 15 अक्टूबर से तीनों आयु वर्ग की बालिकाओं के थ्रो-बॉल के मुकाबले पदमा कन्या उ.मा. विद्यालय ग्वालियर प्रात: 9:00 बजे से प्रारंभ होंगे। इसी आयु वर्ग में बालकों के मुकाबले खेल युवक कन्याण विभाग के खेल परिसर कम्पू में आयोजित होंगे। समारोह में सभी खेल के प्रेमी आमंत्रित है। पाँच दिवसीय राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में देश की 16 राज्यों की टीमें बालक/बालिका भाग ले रही हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: