मंगलवार, 31 मार्च 2015

राजपूतों की हुंकार में गरजा चम्बल का शेर , दिल्लीपति महाराजा अनंगपाल सिंह तोमर का वंशज नरेन्द्र सिंह तोमर

दशहरा महोत्सव - हजारों हजार (करीब सवा लाख)  राजपूतों का सम्मेलन - तंवरावाटी , सरूण्ड ग्राम - राजस्थान  ओलम्प‍िक में निशानेबाजी के स्वर्ण पदक विजेता  ( मंचासीन - वर्तमान मंत्री - भारत सरकार)  जयपुर सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर, जोधपुर विश्व विद्यालय के कुलपति एल.एस. राठौर, जोधपुर विश्व विद्यालय के स्पोर्टस डीन एल.एस. शक्तावत, पाटन दरबार राजा साहब राव दिग्व‍िजय सिंह तोमर, राजकुमार रूद्रावत सिंह तोमर , कर्नल वीरेन्द्र सिंह तंवर , कुंअर जय सिंह तोमर (मंडोली- गॉंव का नाम मंडोली है , जयपुर में जय सिंह मंडोली के नाम से ही मशहूर हस्ती हैं, )  तथा अन्य राजपूत राजा महाराजा , सम्मेलन में शामिल अन्य सभी हजारों हजार राजपूत सरदार एवं इंडियन आर्मी के अनेक कर्नल एवं लेफ्टी. कर्नल  गण नीचे सम्मेलन की सभा में आसन ग्रहण किये हुये हैं )

कोई टिप्पणी नहीं: