शुक्रवार, 17 फ़रवरी 2017

संभाग में मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना के तहत 365 बच्चों के हुए ऑपरेशन

संभाग में मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना के तहत 365 बच्चों के हुए ऑपरेशन


-
ग्वालियर | 17-फरवरी-2017
 
   
   मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना के तहत ग्वालियर संभाग में 365 बच्चों के हार्ट संबंधी ऑपरेशन किए गए हैं।
   ग्वालियर संभाग के कमिश्नर श्री शिवनारायण रूपला ने एक जानकारी में बताया कि ग्वालियर संभाग में 438 बच्चों का सर्वे मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना के तहत किया गया था। इनमें से 487 बच्चों का संभागीय समिति द्वारार अनुमोदित किया गया था, इनमें से 365 बच्चों के हार्ट संबंधी ऑपरेशन किए गए हैं।
   सर्वाधिक 132 बच्चों के ऑपरेशन ग्वालियर जिले में किए गए हैं। गुना जिले में 111, दतिया में 58, अशोकनगर में 35 और शिवपुरी जिले में 21 बच्चों के ऑपरेशन किए गए हैं। ग्वालियर जिले में ऑपरेशन के 29 प्रकरण और स्वीकृत किए गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: