मंगलवार, 28 फ़रवरी 2017

पार्षद श्रीमती मंजू राजपूत ने आनंद मंत्रालय को भेंट किये वाटर कूलर

पार्षद श्रीमती मंजू राजपूत ने आनंद मंत्रालय को भेंट किये वाटर कूलर 
 लोगों को नि:शुल्क दवा उपलब्ध कराने हेतु दो मेडीकल स्टोर अधिकृत


ग्वालियर | 28-फरवरी-2017
  प्रदेश सरकार द्वारा गठित आनंद मंत्रालय के तहत ग्वालियर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। आनंद मंत्रालय से ग्वालियर में बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी रूचि दिखाकर इससे जुड़े हैं। आनंदम परिकल्पना के तहत ग्वालियर नगर निगम के वार्ड क्रं.-03 की पार्षद श्रीमती मंजू राजपूत ने एक वाटर कूलर आनंद विभाग को सौंपा है।
    पार्षद द्वारा प्रदत्त वाटर कूलर कलेक्ट्रेट में स्थित आनंद विभाग में लगाया गया है। कलेक्टर डॉ. संजय गोयल, आनंद विभाग के नोडल अधिकारी श्री शिवराज वर्मा तथा पार्षद श्रीमती मंजू राजपूत की उपस्थित में लोगों को समर्पित किया गया।
    आनंद मंत्रालय के नोडल अफसर श्री शिवराज वर्मा ने बताया कि शहर के दो आनंदक श्री रवि दत्त शर्मा एवं श्री राजन तोमर ने अपने जय गुरूदेव मेडीकल स्टोर, माधव डिस्पेंसरी के सामने एवं निहाल मेडीकल स्टोर, आलियाई हॉस्पिटल रोड़, अलंकार होटल के सामने, आनंदम मेडीकल स्टोर स्थापित करने की पेशकश की है। इन मेडीकल स्टोरों पर आमजन अपनी अनुपयोगी दवायें जमा करा सकते हैं। इन मेडीकल स्टोरों से जरूरतमंदों को एडीएम एवं नोडल अधिकारी श्री शिवराज वर्मा अनुशंसित पर्ची पर नि:शुल्क दवायें वितरित की जायेंगी।
   उन्होंने बताया कि दवायें प्रदान करने हेतु जय गुरूदेव मेडीकल स्टोर हेतु मोबाइल नं.-98262-45832 तथा निहाल मेडीकल स्टोर हेतु मोबाइल नं.-97528-69362 एवं 88891-55518 पर कोई भी व्यक्ति संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकता है तथा अपनी अनुपयोगी दवायें जमा करा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं: