रविवार, 31 जनवरी 2010

17वीं अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता 30 जनवरी से प्रांरभ

17वीं अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता 30 जनवरी से प्रांरभ।

ग्वालियर दिनांक-28.01.2010- नगर निगम ग्वालियर द्वारा आयोजित 17वीं अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्धाटन कार्यक्रम 30 जनवरी को प्रात: 9.00 बजे महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता बृजेन्द्र सिंह जादौन, सभापति नगर निगम करेंगे। कार्यक्रम के विशेष अतिथि शिक्षा एवं खेल प्रभारी श्रीमती आशा संतोष राठौर होंगे। उक्त जानकारी निगम के खेल अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान ने दी।

       श्री चौहान ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्धाटन मैच नगर निगम विरूद्व एम.ई.एस. महाराजपुरा के मध्य खेला जायेगा। प्रतियोगिता में 16 टीमों को प्रवेश दिया गया है जो इस प्रकार है । नगर निगम ग्वालियर, एम.ई.एस. महाराजपुरा, वन विभाग ग्वालियर, शा. डाक्टर एकादश, आर.ई.एस. कैम्पस ग्वालियर, पंचायत विभाग मुरार ग्वालियर, शासकीय प्रेस वाड़ा ग्वालियर, उच्च शिक्षा प्रोफेसर, पुलिस एकादश ग्वालियर, न्यायालयीन एकादश ग्वालियर, जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर, पी.एच.ई. ग्वालियर, उच्च शिक्षा विभाग मुरैना, जल संसाधन ग्वालियर, जीवन बीमा निगम ग्वालियर, स्कूली शिक्षा विभाग, महाराजपुरा की टीम इस प्रकार है।

 

शिक्षा विभाग की समिति घोषित

शिक्षा विभाग की समिति घोषित

ग्वालियर दिनांक-28.01.2010- अध्यक्ष बृजेन्द्र सिंह जादौन ने नगर पालिका निगम अधिनियम, 1956 की धारा 46 (1) के अंतर्गत निगम में शिक्षा विभाग के लिये धारा 37 के अधीन मेयर-इन-कांउसिल के सदस्यों के रूप में सम्मिलित पार्षदों में से विभिन्न निर्वाचित पार्षदों में से एक सलाहकार समिति संबंधित विभाग के कार्यकलापों में सलाह देने के लिये गठित की है। सलाहकार समिति में 9 सदस्य मनोनीत किये गये हैं।

       श्रीमती मंजू दिग्विजय सिंह राजपूत, राहुल राय, प्रदीप रत्नाकर, कृष्णराव दीक्षित, दिनेश सिकरवार, राजेश सिंह भदौरिया, सुशील वर्मा, बलराम ढ़ीगरा एवं राजेन्द्र गोयल सदस्य होंगे।

 

भितरवार मतगणना में दलों के जाने के लिये प्रशासन द्वारा बसों की व्यवस्था

भितरवार मतगणना में दलों के जाने के लिये प्रशासन द्वारा बसों की व्यवस्था

ग्वालियर 28 जनवरी 10। जनपद पंचायत भितरवार में 21 जनवरी को सम्पन्न हुये पंचायत निर्वाचन के मतदान की मतगणना शासकीय उत्कृष्ट उ मा वि. भितरवार में 30 जनवरी 2010 को  प्रात: 8 बजे से होगी। पूर्व निर्देशानुसार प्रथम चरण की मतगणना मतदान केन्द्र क्रमांक एक से 117 तक प्रात: 8 बजे से होगी एवं द्वितीय चरण में मतदान केन्द्र क्रमांक 118 से 234 की मतगणना दोपहर 12 बजे से होगी। अत: प्रथम चरण के 117 मतदान दलों को भितरवार जाने के लिये प्रात: 5.30 बजे एम एल बी. कॉलेज ग्वालियर में प्रशासन की ओर से बसों की व्यवस्था की गई है। इसी प्रकार द्वितीय चरण की मतगणना हेतु केन्द्र क्रमांक 118 से 234 के मतदान दलों के लिये प्रात: 9 बजे एम एल बी. कॉलेज ग्वालियर में ही बसों की व्यवस्था की गई है। निर्वाचन मानदेय वितरण भी भितरवार में होगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शरद श्रोत्रिय ने सभी पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी को समय पर पहुँचना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।

 

अधिकारियों द्वारा समय सारणी अनुसार ऑंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन

अधिकारियों द्वारा समय सारणी अनुसार ऑंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन

ग्वालियर 28 जनवरी 10। संचालक महिला एवं बाल विकास द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग के संभागीय संयुक्त संचालक, जिला कार्यक्रम अधिकारी, परियोजना अधिकारी एवं समस्त पर्यवेक्षकों को स्वयं ऑंगबाड़ी केन्द्र पर उपस्थित होकर केन्द्र संचालित किये जाने के निर्देश दिये गये है।

      निर्देशों के  पालन में संभागीय संयुक्त संचालक, महिला एवं बाल विकास श्री सुरेश तोमर द्वारा महेन्द्र नगर आंगनबाड़ी केन्द्र, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास सीमा शर्मा द्वारा रामाजी का पुरा, ऑंगनबाड़ी केन्द्र, परियोजना अधिकारियों तथा समस्त पर्यवेक्षकों द्वारा जिले में संचालित ऑंगनबाड़ी केन्द्रों में से लगभग 50 आंगनबाडी केन्द्रों पर उपस्थित होकर समय सारणी अनुसार संचालन किया गया। ऑंगनबाड़ी केन्द्रों पर उपस्थित हितग्राहियों को अनौपचारिक शिक्षा से संबंधित सामग्री दी गई। केन्द्रों पर बच्चों को नास्ता, भोजन समक्ष में करवाया गया तथा अतिकुपोषित बच्चों की माताओं से गृह भेंट भी की गई। आंगनबाड़ी केन्द्र की पंजीयों का परीक्षण कर उन्हें अद्यतन करवाया गया।

      इस दौरान आंगनबाड़ी केन्द्रों पर संचालन के समय आने वाली समस्याओं यथा समय सारणी के पालन, बच्चों की उपस्थिति, पोषण आहार, खाने के बर्तनों आदि कमियों को चिन्हित किया गया ताकि उनको दूर किया जा सके।

 

राघौगढ में तहसील स्तरीय पत्रकारों की कार्यशाला आयोजित

राघौगढ में तहसील स्तरीय पत्रकारों की कार्यशाला आयोजित

सूचना परख एवं जन उपयोगी खबरों को प्राथमिकता में लें...--श्री शर्मा

ग्वालियर 28 जनवरी 10। आने वाला समय ग्रामीण पत्रकारिता का हैं। ग्रामीण अंचलों में पाठकों की संख्या जिस तेजी से बढ रही हैं,उससे ग्रामीण अंचल के पत्रकारों की समाचारों के प्रति जबावदेही भी बढ रही हैं।ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकार सूचना परख एवं जन उपयोगी खबरो को प्राथमिकता में लें ताकि उनके द्वारा प्रेषित समाचारों से जन जागरूकता बढे।पत्रकार न्यूजसेंस के प्रति गंभीर हो और न्यूसेंस से बचें।

      जनसम्पर्क संचालनालय के निर्देशानुसार गुना जिले की राधौगढ़ तहसील मुख्यालय पर आज गुरुवार को आयोजित पत्रकारों की प्रशिक्षण सह-कार्यशाला को संबोधित करते हुये दैनिक भास्कर ग्वालियर के संपादक श्री अनिल शर्मा ने उक्त विचार प्रकट किये। कार्यशाला में ग्वालियर सहारा समय के प्रमुख श्री जावेद खान और संयुक्त संचालक जनसम्पर्क ग्वालियर श्री सुभाष अरोरा भी सम्मिलित हुये। इस अवसर पर राधौगढ़ एवं आरोन तहसील के करीब 30 ग्रामीण पत्रकारों ने कार्यशाला में भाग लिया। श्री अनिल शर्मा ने पत्रकारों से कहाकि कोई भी समाचार लिखने के पहले यह सोच लेना चाहिये कि आपके द्वारा लिखी जाने वाली खबर समाज को क्या संदेश दे रही है, खबर वह हो जो पाठक के लिये उपयोगी हो,उसमें आश्चर्य का बोध भी हो। उन्होंने कहाकि ग्रामीण क्षेत्रों में खबरों का भण्डार छुपा है,जरुरत इस बात की है, कि आपकी नजर उन खबरों पर पढ़े और वह आपकी लेखनी के माध्यम से समाज के बीच में आये। हर पत्रकार को आगे बढ़ने के लिये अपडेट होना भी आवश्यक है। इसके लिये जरुरी है कि पत्रकार निरन्तर अध्ययन भी करते रहें।

      सहारा समय के वरिष्ठ पत्रकार श्री जावेद खान ने कहाकि ग्रामीण क्षेत्रों में पत्रकारिता करना एक चुनौती पूर्ण कार्य है। पत्रकार की पहचान उसके द्वारा लिखी गई खबर से होती है। ग्रामीण क्षेत्र से मिली छोटी छोटी खबरें ही बड़ी खबरों को फीडबेक देती हैं। उन्होंने कहाकि प्रिंट मीडिया की खबरों का आज भी अपना एक अलग महत्व है भले ही इलेक्ट्रानिक मीडिया अपनी रफतार से चल रहा हो।संसाधनों के अभाव के वाबजूद भी पत्रकार को यह प्रयास करने चाहिये कि उनके द्वारा लिखी गई खबर तत्काल समाचार कार्यालय में पहुंचे। उन्होंने कहाकि पत्रकार में इच्छा शक्ति के साथ दबाव में न आने की ललक भी होना चाहिये। समाज में जनचेतना लाने और बदलाव लाने में पत्रकार महत्ती भूमिका निभा सकता है।उन्होंने सुझाव दिया कि तहसील स्तर के पत्रकार मिलकर एक ऐसा केन्द्र स्थापित करें जहां सूचना सम्प्रेषण की व्यवस्थायें हों। इस केन्द्र को संचालित करने के लिये पत्रकार अपना स्व-सहायता समूह भी बना सकते हैं।                     

संयुक्त संचालक जनसम्पर्क श्री सुभाष अरोरा ने कहाकि नकारात्मक खबरों के साथ सकारात्मक खबरों को भी पाठक वर्ग पढ़ना चाहता है। ग्रामीण क्षेत्रों में शासन की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन एवं उनकी सफलता पर आधारित खबरें लिखी जा सकती है। इसके साथ ही किसानों,महिलाओं और गरीब तबके के हित में पत्रकार काफी उपयोगी सामग्री दे सकते हैं।उन्होंने कहाकि वर्तमान समय में मीडिया भी हाईटेक हुआ है।खबरे और सूचनायें देने के अनेक संसाधन विकसित हुये हैं। ग्रामीण पत्रकारों को वर्तमान परिवेश में ढ़लने के लिये अपने आप को तैयार करना चाहिये।

      कार्यशाला में शामिल हुये पत्रकारों ने अनेक सुझाव दिये। पत्रकार श्री निर्मल साहू ने कहाकि शासन द्वारा तहसील स्तर पर अधिमान्यता देने का निर्णय सराहनीय है,इससे ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों का मनोबल बढेंगा। उन्होंने कहाकि तहसील स्तर पर भी पत्रकारों से सीधा संवाद रखने वाला एक कार्यालय होना चाहिये। पत्रकार श्री सुनील पाण्डेय ने पत्रकारों को चिकित्सा सुविधा देने और अन्य पत्रकार साथियों ने भी सुझाव देते हुये इस प्रकार की कार्यशालायें समय-समय पर आयोजित किये जाने की बात कही।प्रारंभ में सहायक संचालक जनसम्पर्क श्री जी.एस.वाधवा ने कार्यशाला के उद्वेश्य पर प्रकाश डाला। इसके पूर्व अतिथियों ने महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यशाला का शुभारंभ किया। कार्यशाला में शामिल हुये राधौगढ़ एवं आरोन के पत्रकारों ने अतिथियों का स्वागत किया।      

 

डॉ. ए पी जे. अब्दुल कलाम मेधावी छात्रवृत्ति से पाँच विद्यार्थी सम्मानित

डॉ. ए पी जे. अब्दुल कलाम मेधावी छात्रवृत्ति से पाँच विद्यार्थी सम्मानित

ग्वालियर 28 जनवरी 10। गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर निर्धन तबके के जिले के पाँच प्रतिभावान विद्यार्थियों को डॉ. ए पी जे. अब्दुल कलाम मेधावी छात्र पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जिला मुख्यालय पर आयोजित हुए मुख्य गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि एवं प्रदेश के लोक स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री श्री अनूप मिश्रा ने इन विद्यार्थियों को पुरस्कार स्वरूप पांच-पांच हजार रूपये की नगद राशि प्रदान की। पुरस्करित होने वाले विद्यार्थियों में शासकीय जीवाजी राव उच्चर माध्यमिक विद्यालय के छात्र श्री गौरव तिवारी, शासकीय उत्कृष्ट उ मा विद्यालय डबरा के श्री जितेन्द्र शर्मा, शासकीय गजराराजा कन्या उ मा विद्यालय की कु. साक्षी दीक्षित एवं शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या विद्यालय मुरार की छात्रा कु. तृप्ति भदौरिया शामिल हैं।

 

डॉ. ए पी जे. अब्दुल कलाम मेधावी छात्रवृत्ति से पाँच विद्यार्थी सम्मानित

डॉ. ए पी जे. अब्दुल कलाम मेधावी छात्रवृत्ति से पाँच विद्यार्थी सम्मानित

ग्वालियर 28 जनवरी 10। गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर निर्धन तबके के जिले के पाँच प्रतिभावान विद्यार्थियों को डॉ. ए पी जे. अब्दुल कलाम मेधावी छात्र पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जिला मुख्यालय पर आयोजित हुए मुख्य गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि एवं प्रदेश के लोक स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री श्री अनूप मिश्रा ने इन विद्यार्थियों को पुरस्कार स्वरूप पांच-पांच हजार रूपये की नगद राशि प्रदान की। पुरस्करित होने वाले विद्यार्थियों में शासकीय जीवाजी राव उच्चर माध्यमिक विद्यालय के छात्र श्री गौरव तिवारी, शासकीय उत्कृष्ट उ मा विद्यालय डबरा के श्री जितेन्द्र शर्मा, शासकीय गजराराजा कन्या उ मा विद्यालय की कु. साक्षी दीक्षित एवं शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या विद्यालय मुरार की छात्रा कु. तृप्ति भदौरिया शामिल हैं।

 

गणतंत्र दिवस पर विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों को मिले प्रशस्ति पत्र

गणतंत्र दिवस पर विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों को मिले प्रशस्ति पत्र

ग्वालियर 28 जनवरी 10। विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्मानित किया गया। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मत्री श्री अनूप मिश्रा ने मुख्य समारोह में इन अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये।

      मुख्य अतिथि द्वारा उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर श्री शरद श्रोत्रिय, जिला आपूर्ति नियंत्रक श्रीमती ज्योतिशाह नरवरिया, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री ओ पी. भार्गव, अनुविभागीय अधिकारी श्री आर के. उपाध्याय व उपयंत्री श्री आर वी. पटेरिया, उप वनक्षेत्रपाल श्री आर के एस. चौहान, सहायक सांख्यिकीय अधिकारी श्री डी पी.सेन, कनिष्ठ लेखा अधिकारी श्री अरविन्द बोरकर, सहायक शिक्षक श्री विनोद मिश्रा, अनुरेखक श्री मनोज कुमार दुबे, आर ए ई ओ. श्री उमेश कुमार त्रिपाठी व श्री दिनेश सिंह भदौरिया, सहायक वर्ग-2 श्रीमती शशि अग्रवाल, प्रधानाध्यापक श्री डी सी. जैन मासूम, ए टी ओ. श्री महेन्द्र राय, सहायक संचालक उद्यानिकी श्री एम पी एस. बुंदेला, खाद्य निरीक्षक श्री धर्मेन्द्र कुमार सोनी व लेखापाल श्री आर के. गुप्ता को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये। इनके अलावा कृषि विकास अधिकारी श्री अवधेश कुमार बिसौरिया,  लेखापाल श्री आर के. गुप्ता, कलेक्टर के रीडर श्री बी के. गुप्ता, सहायक वर्ग-3 श्री जानकी प्रसाद माहौर, सहायक वर्ग-3 श्री अशोक कुंमार शर्मा, सहायक परियोजना अधिकारी जिला पंचायत श्री के पी एस. भदौरिया, सहायक शिक्षक श्री मुकेश वर्मा व श्री राजेश त्रिपाठी, कम्प्यूटर ऑपरेटर श्री तारा सिह कुशवाह, प्रधानाध्यापक श्री लक्ष्मीकांत राठौर, ग्राम पंचायत सचिव श्री संजीव वशिष्ठ, श्री अनिल भदौरिया, श्री फूलसिंह, श्री विनीत शर्मा, श्री ओम प्रकाश गौड़ व श्री काशीप्रसाद, पी ओ. जिला पंचायत श्री अनुपम शर्मा, लेखापाल श्री राजीव श्रीवास्तव, संविदा शिक्षक श्री भवानी कौशिक, वाहन चालक श्री धनेन्द्र पाराशर, एन आई सी. की अधिकारी श्रीमती तृप्ती निगम व श्रीमती अर्पिता अग्रवाल, सहायक प्रोग्रामर डाइट श्री सलभ जैन, कोश एवं लेखा लिपिक श्री एस एस. शर्मा, लेखा सहायक श्रीमती शैलिना टोप्पो, नगर निगम के पी आर ओ. डॉ.प्रदीप श्रीवास्तव, ए डी ओ. श्री हेमन्त पाल, सहायक शिक्षक श्री धर्मेन्द्र तोमर, व्याख्याता श्री अनिल कुमार दुबे, भृत्य श्री रामस्वरूप, श्री मुन्नालाल बाथम व श्री धर्मेन्द्र सेन, डाक रनर श्री जानकीप्रसाद व श्री किशनलाल, ग्रंथपाल श्री विवेक कुमार सोनी, चेनमेन श्री शरद वर्मन, सहायक कचरा प्रबंधन अधिकारी श्री देवेन्द्र सिंह चौहान व श्री बृजेश सिंह, फायर ऑफिसर श्री देवेन्द्र प्रसाद शर्मा, सहायक दरोगा श्री सरनाम, सफाई संरक्षक श्री संजय कुमार चौहान एवं कम्प्यूटर कार्य के लिये श्री रविन्द्र सिंह नरवरिया को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये।

 

विकास गतिविधियों की समीक्षा आज

विकास गतिविधियों की समीक्षा आज 

ग्वालियर 28 जनवरी 10। विकास गतिविधियों की समीक्षा के लिये कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने 29 जनवरी को जिले के संबंधित अधिकारियों की बैठक बुलाई है। इस दिन यह बैठक प्रात: 12 बजे कलेक्ट्रेट में आयोजित होगी। बैठक में जिले में चल रहीं विकास गतिविधियों की समीक्षा की जायेगी। उक्त बैठक में जिले के सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी समेत अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहेंगे।

 

जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री मिश्रा द्वारा नवीन कम्प्यूटर एवं प्रिंटर का लोकार्पण

जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री मिश्रा द्वारा नवीन कम्प्यूटर एवं प्रिंटर का लोकार्पण

ग्वालियर 28 जनवरी 10। जिला न्यायालय, ग्वालियर के परिसर में स्थित बार रूम में 27 जनवरी 2010 को जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री ए के. मिश्रा द्वारा बार रूम में स्थापित किये गये नवीन कम्प्यूटर एवं प्रिंटर का लोकार्पण किया गया। यह कम्प्यूटर व प्रिंटर म प्र. उच्च न्यायालय खण्डपीठ ग्वालियर के अभिभाषक श्री एम पी एस. रघुवंशी द्वारा अभिभाषक संघ को प्रदाय किया गया है। इस अवसर पर जिला न्यायालय ग्वालियर के समस्त न्यायाधीशगण, म प्र. उच्च न्यायालय अभिभाषक संघ के अध्यक्ष श्री डी के. कटारे, उपाध्यक्ष श्री योगेन्द्र सिंह तोमर, कोषाध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सिंह कुशवाह, उपाध्यक्ष श्री विजय शर्मा, सचिव श्री रामविलास शर्मा, ग्रन्थपाल श्री विनोद शर्मा एवं कार्यकारिणी के समस्त सदस्य एवं बड़ी संख्या में अभिभाषकगण उपस्थित थे।

      इस अवसर पर ए आई आर. नागपुर के प्रतिनिधि श्री संतोष बेडेकर द्वारा इस नवीन कम्प्यूटर में ए आई आर. सॉफ्टवेयर को इन्स्टॉल किया गया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री ए के. मिश्रा ने अपने संबोधन में कार्यक्रम में उपस्थित श्री एम पी एस. रघुवंशी को कम्प्यूटर एवं प्रिंटर प्रदाय करने हेतु धन्यवाद देते हुए बताया कि न्यायमूर्ति श्री के के. लाहोटी जी के अथक प्रयासों ने ए आई आर. नागपुर द्वारा अपना विधि सॉफ्टवेयर नि:शुल्क उपलब्ध कराया गया है, जिसका उपयोग कर समस्त अभिभाषकगण लाभान्वित होंगे।

 

मण्डी प्रांगण में झण्डा रोहण

मण्डी प्रांगण में झण्डा रोहण

ग्वालियर 28 जनवरी 10। कृषि उपज मण्डी समिति डबरा के प्रांगण में 26 जनवरी 2010 को गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। श्री पहाड़ सिंह अध्यक्ष कृषि उपज मण्डी समिति डबरा द्वारा ध्वजारोहण किया गया। महात्मा गाँधी जी के चित्र पर माल्यार्पण किया जाकर मिष्ठान का वितरण हुआ। कार्यक्रम में श्री दिनेश कुमार गोयल व्यापारी सदस्य, श्रीमती बिट्टो बाई कृषक सदस्य, श्री भागवती कृषक सदस्य, श्री गोविन्द सिंह हम्माल, तुलावट प्रतिनिधि तथा मण्डी के पदाधिकारी, अधिकारी, कर्मचारी एवं अन्य कृषक व्यापारी संघ हम्माल, तुलावटी भी उपस्थित हुये।

 

तहसील स्तरीय तृतीय प्रशिक्षण आज अशोक नगर के ईसागढ़ में

तहसील स्तरीय तृतीय प्रशिक्षण आज अशोक नगर के ईसागढ़ में

ग्वालियर 28 जनवरी 10। पत्रकारिता के क्षेत्र में आये नवीन बदलावों तथा संचार क्रांति के बाद पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य कर रहे पत्रकारों को प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से जनसंपर्क विभाग के तत्वावधान में तहसील स्तरीय पत्रकारों के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। ग्वालियर-चंबल संभाग का तृतीय प्रशिक्षण अशोक नगर जिले की ईसागढ़ तहसील मुख्यालय पर 29 जनवरी को प्रात: 11 बजे से आयोजित किया जायेगा।

      संयुक्त संचालक जनसंपर्क श्री सुभाष चन्द्र अरोरा से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनसंपर्क संचालनालय द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में तहसील स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। उन्होने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में पत्रकारिता के क्षेत्र में ख्याति प्राप्त वरिष्ठ पत्रकारों द्वारा तहसील स्तर के पत्रकारों को पत्रकारिता के गुर सिखाये जा रहे हैं।

 

अस्थाई अतिक्रमण हटाया

अस्थाई अतिक्रमण हटाया

ग्वालियर दिनांक-28.01.2010- मदाखलत विभाग द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि शब्द प्रताप आश्रम पर सुरेश शर्मा नामक व्यक्ति द्वारा अवैध निर्माण किया जा रहा था जिसे बंद करवाया गया।

       सिटीसेन्टर, गांधी रोड, ठाटीपुर रोड, कुम्हरपुरा रोड, बारादरी चौराहा मुरार तक अस्थायी अतिक्रमण हटवाये गये एवं ठेले वालों को हॉकर्स जोन में भेजा गया। अचलेश्वर रोड, मांडरे की माता, के.आर.जी. चौराहा, कम्पू रोड पर खड़े ठेले वालों को हॉकर्स जोन में भेजा गया।      

 

जलशोधन संयंत्र पर नवीन मिलान कार्य होने से दिनांक 30, 31 जनवरी एवं 01 फरवरी 2010 को विभिन्न टंकियों से जलप्रदाय नहीं किया जा सकेगा

जलशोधन संयंत्र पर नवीन मिलान कार्य होने से दिनांक 30, 31 जनवरी एवं 01 फरवरी 2010 को विभिन्न टंकियों से जलप्रदाय नहीं किया जा सकेगा

ग्वालियर दिनांक-28.01.2010- कार्यपालनयंत्री, जलप्रदाय संधारण खण्ड क्र.1, नगर निगम ग्वालियर द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि प्रोजेक्ट उदय के अंतर्गत मोतीझील स्थित नवीन जलशोधन संयंत्र पर नवीन मिलान कार्य दिनांक 30.01.2010 एवं 31.01.2010 को किये जाने के कारण गोरखी नई टंकी, गोरखी पुरानी टंकी, संजय नगर टंकी, सिकंदर कम्पू टंकी, नूरगंज टंकी, थाटीपुर टंकी एवं मुरार टंकी के द्वारा दिनांक 31.01.2010 एवं 01.02.2010 को जलप्रदाय नहीं किया जावेगा।

उपखण्ड मुरार एवं लश्कर पश्चिम के जिन क्षेत्रों में सीधे पम्पिंग द्वारा जलप्रदाय किया जाता हैं, उन क्षेत्रों में भी दिनांक 31.01.2010 एवं 01.02.2010 को जलप्रदाय नहीं किया जा सकेगा।